स्वप्निल संसार।लखनऊ:मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार को बाबू के0डी0सिंह स्टेडियम में पिंकाथन का आयोजन किया गया। इस पिंकाथन के तहत विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा दौड एवं महिलाओं द्वारा बाबू के0डी0सिंह स्टेडियम से वाॅंक किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी जी0एस0प्रियदर्शी ने हरी झण्डी दिखाकर किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी जी0एस0प्रियदर्शी ने कहा कि आगामी 19 फरवरी,2017 को मतदान होना है जिसकेा ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।उन्होने सभी मतदाताओं से अपील की है कि आगामी मतदान के दिन सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान अवश्य करें।यह रैली बाबू के0डी0सिंह स्टेडियम से प्रारम्भ होकर हलवासिया तिराहा, चर्चमोड तिराहा, हजरतगंज चैराहा से बाये होते हुए शक्ति भवन, जवाहर भवन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास, जल निगम आफिस, नेशनल पी0जी0 कालेज के सामने से होते हुए वापस बाबू के0डी0सिंह स्टेडियम में समाप्त हुई।
डिप्टी कलेक्टर/सहायक नोडल अधिकारी स्वीप डा0 सृष्टि धवन ने बताया कि तीन वर्गो में आयोजित पिंकाथन में 18 वर्ष तक की ‘वोट फार वाक’ में काजल शर्मा प्रथम, वर्षा नागर द्वितीय, निशा कुमार तृतीय, 19 से 40 आयु वर्ग में सोनाली चन्द्रा प्रथम, रविन्द्र कौर व मंजिल सैनी द्वितीय, अर्पणा कुमार तृतीय, 40 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग में यामिनी वर्मा, मशू सिंह और गजाला क्रमशा प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजिल सैनी, आईपीएस श्रीमती अपर्णा कुमार, स्टेट कोडिनेटर सुश्री अरूणा सिन्हा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती निधि श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एस0बाजपेई, जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी सहित अन्य सम्बधित अधिकारी तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।