
प्रदेश की नई सरकार से खासतौर पर अपेक्षा है कि वह किसानों, गांवों और कृषि विकास पर विशेष ध्यान देगी। बेकारी दूर करने के लिए और गरीबों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं देने की जो योजनाएं अपने मुख्यमंत्रित्व काल में श्री अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी सरकार ने बनाई थीं उनको जारी रखा जाएगा। सड़क, पुल और बिजली के क्षेत्र में भी समाजवादी सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे उनको आगे भी जारी रखना प्रदेश के हित में होगा।
नई भाजपा सरकार से उम्मीद है कि जो-जो वादे किए गए हैं उन सभी को पूरा करेंगे। सरकार निष्पक्षता के साथ काम करेगी। जनता ने जो गहरा भरोसा जताया है उसकी कसौटी पर खरा उतरने की जन अपेक्षा होगी। प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रह,े महिलाओं की सुरक्षा हो, नई सरकार को अपनी कर्मठता तथा प्रशासनिक क्षमता प्रदर्शित करनी होगी। मुख्यमंत्री जी को जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति और जन अपेक्षाओं के प्रति अपनी विश्वसनीयता पर खरा उतरेंगे, की आशा है।