स्वप्निल संसार। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजे ABVP को तगड़ा झटका लगा है। यहां NSUI ने बड़ी जीत हासिल की है। अध्यक्ष पद समेत NSUI ने तीन पदों पर जीत हासिल की है। NSUI के रॉकी तूशीद ने अध्यक्ष पद पर बाजी मारी। डूसू अध्यक्ष पद के लिए मुख्य उम्मीदवारों में ABVP के रजत चौधरी, AISA की पारुल चौहान, निर्दलीय उम्मीदवार राजा चौधरी और अल्का शामिल थे। कड़ी सुरक्षा के बीच किंग्सवे कैंप के पास एक सामुदायिक सभागार में मतों की गिनती की गई। हालांकि चुनाव नतीजों का आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के ये नतीजे पिछले साल के ठीक उलट है। पिछले साल ABVP ने 3 पदों पर, जबकि NSUI ने संयुक्त सचिव का पद जीता था। इस बार मंगलवार को हुए डूसू चुनाव में 43 फीसदी मतदान हुआ था। कैंपस से दूर-दराज स्थित कॉलेजों में कम वोटिंग दर्ज की गई।