दस करोड़ लेकर ऐश्वर्या बनेंगी नरगिस
ऐश्वर्या राय बच्चन ने नरगिस दत्त की भूमिका निभाने के लिए 10 करोड़ रूपये की मांग की है। ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस नरगिस अभिनीत सुपरहिट फिल्म रात और दिन जो कि 1967 में रिलीज हुई थी, के रिमेक में नजर आ सकती हैं। इसके बाद अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में काम करने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने मोटी फीस की मांग की है। मिड डे की खबर की मानें तो इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या ने पूरे 10 करोड़ की मांग की है। मिड डे की खबर के मुताबिक फिल्म के निर्माता भी ऐश्वर्या की इस मांग को मान चुके हैं और उन्होंने बिना किसी नेगोसिएशन के ऐश्वर्या की इस मांग को मान भी लिया है। इसे लेकर निर्माताओं से जुड़े एक सूत्र का कहना है, फिल्म में ऐश्वर्या डबल रोल में हैं और इसके लिए उन्हें अधिक मेहनत करनी होगी। डबल रोल के कारण फिल्म में समय भी ज्यादा लगेगा। इसके लिए हो सकता है ऐश्वर्या को आने वाले ऑफर्स को मना भी करना पड़े। इसलिए फिल्म के लिए ऐश्वर्या द्वारा मांगी गई फीस बिल्कुल जायज है। (हिफी)
टाइगर जिंदा है का नया रिकार्ड
सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ने बाक्स आफिस पर नया रिकार्ड बनाया है। बॉलीवुड में घरेलू सिनेमा घरों में अब तक फिल्में 100 करोड़ और 200 करोड़ के क्लब में शामिल होती रही हैं लेकिन सलमान खान और कैटरीना कैफ की यह फिल्म घरेलू सिनेमा घरों में 300 करोड़ के क्लब में दो सप्ताह के अंदर शामिल होने जा रही है। अभी तक आमिर खान की फिल्म दंगल और पीके ने ही 300 करोड़ से ज्यादा कमाकर सलमान खान की बराबरी कर रखी है। सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान और सुल्तान ने भी 300 करोड़ से ज्यादा कमाये थे। अब उनकी तीसरी फिल्म टाइगर जिंदा है इस क्लब में शामिल होने जा रही है। इस फिल्म ने 14 दिनों में 291 करोड़ रूपये कमाए हैं। सलमान खान की इस फिल्म ने आमिर खान की फिल्म धूम-3 के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। (हिफी)
सोनम कपूर के बारे में खुशखबरी
शादियों का मौसम शुरू हो गया है और इसीसाल सोनम कपूर भी अपने ब्वॉयफ्रेंड संग शादी कर सकती हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन इसी बीच इंडस्ट्री से एक और अभिनेत्री की शादी की खबरें आ रही है। सोनम कपूर ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा संग इसी साल अर्पैल में शादी कर सकती हैं। खबर के अनुसार यह एक सिंपल वेडिंग होगी, जिसमें केवल खास मेहमानों को ही बुलाया जायेगा। सोनम और आनंद पिछले 3 सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं। अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर फिलहाल अपनी आगामी फिल्म वीरे दी वेडिंग को लेकर बिजी है। कहा तो यह भी जा रहा है कि 2018 में सोनम को मिलाकर कपूर फैमिली में 2 शादियां होंगी। उनके कजिन मोहित मारवाह भी फरवरी महीने में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंतरा मोतीवाला संग दुबई में शादी करने वाले हैं। (हिफी)
अय्यारी में आ रहीं रकुल
रकुल का नाम चर्चा में तब आया था जब एमएसधोनी : द अनटोल्ड स्टोरी बन रही थी इसी महीने फिल्म अय्यारी में आ रहीं रकुल ने अपनी बातचीत में यह बात स्वीकारी है कि जब वह मुंबई पहली बार आयी थीं, तो उन्होंने नीरज पांडे की ही एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी लेकिन फिल्म बन नहीं पायी और उस वक्त नीरज पांडे ने स्पेशल 26 अनाउंस कर दी थी। फिर इसके बाद रकुल को एमएस धोनी के वक्त भी नीरज पांडे ने याद किया। रकुल के डेट्स भी लॉक हो गये थे लेकिन अचानक एमएस धोनी थोड़ी सी डिले हो गयी और तब तक रकुल ने साऊथ स्टार रामचरण के साथ अपनी नयी फिल्म को डेट्स दे दी थी। रकुल कहती हैं मुझे इस बात का अफसोस तब था कि मैं धोनी फिल्म का हिस्सा नहीं बन पायीं लेकिन मैं कुछ कर नहीं सकती थी। मेरे हाथ में डेट्स नहीं थे। लेकिन अब अफसोस नहीं है क्योंकि फिर नीरज के साथ काम करने का मौका मिला। रकुल बताती हैं कि उन्हें जैसे ही अभी मौका मिला और उनके पास फोन आया कि अय्यारी में उन्हें काम करना है, उन्होंने फौरन हां कह दिया। हालांकि रकुल कहती हैं कि उन्होंने यह बात क्लीयर कर ली थी कि उनके डेट्स मैच हो जायें। (हिफी)