लखनऊ । ओरंजे कैसल एवं अनुपमा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाद्यान में रंगा रंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। अवसर था ओरंजे कैसल को क्रिसिल रेटिंग मिलने का। ओरंजे कैसल जो रियल एस्टेट के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है उसे क्रिसिल इंडिया द्वारा 4 स्टार रेटिंग दी गयी ।
क्रिसिल इंडिया भारत की सबसे बड़ी ऐसी संस्था है जो रियल एस्टेट कंपनियों को स्टार रेटिंग प्रदान करती है जो रियल एस्टेट कंपनी द्वारा किये गए कार्यों का एवं उनके प्रोजेक्ट में प्रदान की गयी सुविधाओं का उनकी गुणवत्ता के अनुरूप मूल्यांकन करके एक मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार कर उन्हें स्टार रेटिंग प्रदान करती है ।
महेश मित्तल ने क्रिसिल की तरफ से पुरुस्कार ग्रहण करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया कि क्रिसिल ने 4 स्टार रेटिंग देकर उनके प्रोजेक्ट को सराहा यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और वह उसके लिए आभारी है । क्रिसिल कि ओर से अनिरुद्ध अग्रवाल ने पुरुस्कार प्रदान किया । कार्यक्रम की निजामत प्रो साबरा हबीब ने करी। उनकी शेरो शायरी ने शाम को बेहद खुशनुमा बना दिया ।
नवाब मीर जाफर ने लखनऊ की तहजीब विरासत एवं सांस्कृतिक धरोहर के बारे में दास्तानगोई की । लोगों को लखनऊ के विषय में कुछ ऐसी भी जानकारियां मिलीं जिनसे वह अभी तक अनभिज्ञ थे ।
शहर की जानी मानी हस्ती श्रीमती मालविका हरिओम ने फैज और फराज की गजलों का जो समां बांधा की सब झूम उठे। मालविका जी ने अपने लोकगीतों से शाम को होली के रंग में रंग दिया।
बेगम अख्तर सम्मान से सम्मानित श्रीमती सुनीता झिंगरन ने बेगम अख्तर की गजलों और ठुमरी से प्रत्येक व्यक्ति की जहन में बेगम अख्तर की यादों को ताजा कर दिया।
डा. सुल्तान शाकिर हाश्मी. कवि लेखक एवं पत्रकार एवं रोटरी क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट ने लखनऊ की गंगा जमुनी तहजीब व यहाँ के मशहूर शायरों को अपनी नज्में समर्पित कीं। मौजूदा लोगों ने वाह वाह से उनकी हौसला अफसाई की।
इरफान अहमद अली ने अपने शेरों व नज्मों से ढलती हुई शाम को और खुशनुमा बना दिया । इरफान साहब लखनऊ के मशहूर फनकार व शायर हैं।
ओरंजे कैसल की तरफ से श्रीमती चारु श्रीवास्तव (वाईस प्रेसिडेंट) ने लोगों को प्रोजेक्ट को समझाया। उनके इस प्रोजेक्ट की भूरी भूरी प्रसंशा हुई।
श्रीमती अनुपमा सिंह (अध्यक्षा) अनुपमा फॉउन्डेशन ने सभा में आये हुये मेहमानो को धन्यवाद प्रेक्षित करते हुये फिर जल्द ही ऐसी शाम सजाने का और मिलने का वादा करते हुये कार्यक्रम को समाप्त किया।