लखनऊ । स्वप्निल संसार। दहेज प्रथा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लघु नाटिका के माध्यम से कलाकारों नेदहेज प्रथा से होने वाले दुष्प्रभावों तथा दहेज प्रथा के कारण प्रताड़ित की जा रही बेटियों की दर्द से लोगों को अवगत कराया। सावित्री देवी मेमोरियल अकादमी द्वारा आयोजित पटेल पार्क जी.पी.ओ. के बगल में हज़रतगंज, लखनऊ में “दहेज.. A Serious Concern” लघु नाटिका का मंचन हुआ, इस लघु नाटिका की प्रस्तुतकर्ता शुभांगी पाण्डे “शुभी” व लेखन ,परिकल्पना एवं निर्देशन नागपाल का रहा । इस लघुनाटिका में मंच पर शुभांगी पाण्डे “शुभी” द्वारा दिया गया सन्देश बहुत ही भावपूर्ण था साथ ही,शुभम,शिवा,स्वाती श्रीवास्तव,नमिता सिंह का मुख्य आभार रहा व अन्य कलाकारों में नागपाल,आशीष, अभिषेक,अनामिका शुकला व सपना गज़ल का अभिनय सराहनीय रहा ।