प्रथम पुण्यतिथि स्वप्निल संसार। पूर्व केंद्रीय मंत्री, लखनऊ के पूर्व मेयर, समाजसेवी, खेल प्रशासक एवं बीबीडी ग्रुप के संस्थापक डॉ अखिलेश दास गुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि (12 अप्रैल, 2018) पर बीबीडी स्थित श्री सिद्धि गणेश मंदिर परिसर में हवन पाठ एवं पूजन का आयोजन किया गया। बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता, बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास एवं वाइस प्रेसिडेंट सोनाक्षी दास ने डॉ. अखिलेश दास गुप्ता के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात् काशी के पंडितों द्वारा हवन पाठ कराया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर परिवार के सभी सदस्य, बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप के चीफ एक्जक्यूटिव डायरेक्टर आर.के. अग्रवाल, बीबीडी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. ए.के. मित्तल, इलाहाबाद हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के न्यायाधीश, रितुराज अवस्थी, प्रमुख सचिव खादी ग्रामोद्योग, नवनीत सहगल, चेयरमैन, ट्रिब्यूनल यू.पी. पॉवर कॉरपोरेशन, एस.के. अग्रवाल, पूर्व मुख्य सचिव, उ.प्र. शासन, आलोक रंजन, सभी पुराने मित्र परिवार सहित व उनके साथ खेले सभी बैंडमिंटन खिलाड़ी, बैंडमिंटन एसोशिऐशन के पदाधिकारी, शहर के गणमान्य लोग एवं समस्त बीबीडी ग्रुप परिवार उपस्थित रहा।
सुबह 10ः45 पर बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप के कॉलेजों एवं बीबीडी यूनिवर्सिटी के सभी विभागों तथा कक्षाओं में डायरेक्टर, डीन, फैकल्टी, स्टाफ एवं छात्रों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर अपने संस्थापक के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों को प्रेरणास्रोत के रुप में अपनाने का संकल्प लिया गया।
सुबह से ही अस्पतालों में फलों का वितरण, जगह-जगह भण्डारें का आयोजन किया गया। डॉ अखिलेश दास गुप्ता के जीवन पर बनी लघु फि़ल्म एल.ई.डी. वैन को बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता, बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास एवं वाइस प्रेसिडेंट सोनाक्षी दास द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसके माध्यम से फिल्म को शहर भर में जगह-जगह दिखाया गया। इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर समाजसेवियों एवं आम जनमानस ने अपने महबूब नेता डॉ0 अखिलेश दास गुप्ता को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
