अर्जुन की जाह्नवी को दुआ व सलाह
अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी सौतेली बहन अभिनेत्री जाह्नवी कपूर को फिल्मों में सफलता के लिए दुआ दी और साथ ही सलाह भी दी है। उसकी पहली बॉलीवुड फिल्म
धड़क के ट्रेलर लॉन्च से पहले कहा कि वह अभिनेत्री जाह्नवी के साथ हमेशा इस नए सफर में मौजूद रहेंगे। इंस्टाग्राम पर अभिनेता ने फिल्मों की दुनिया में डेब्यू कर रही जाह्नवी के लिए दिल छू जाने वाला संदेश शेयर किया है। फिल्म धड़क में जाह्नवी के साथ अभिनेता ईशान खट्टर नजर आएंगे। इस पोस्ट में अर्जुन कपूर ने अपनी बहन को फिल्म इंडस्ट्री के बारे में सलाह दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “धड़क के ट्रेलर रिलीज होने के बाद तुम हमेशा के लिए दर्शक वर्ग का हिस्सा हो जाओगी। सबसे पहले तो माफी कि मैं मुंबई में नहीं हूं लेकिन मैं तुम्हारे साथ हूं। मैं चाहता हूं कि तुम यह जानो कि अगर तुम कड़ी मेहनत करती हो और ईमानदार रहती हो तो यह पेशा बेहद मजेदार है। यह आसान नहीं होने जा रहा है लेकिन मैं जानता हूं कि तुम सारे पागलपन के लिए तैयार हो।” इस पर जाह्नवी ने जवाब दिया, “मैं वादा करती हूं कि आपको मुझ पर गर्व होगा।” (हिफी)
अजय देवगन की तानाजी करेगी धमाका
बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन के पास फिलहाल फिल्मों की लाइन लगी है। जल्द ही अजय फिल्म तानाजी में काम करते नजर आ सकते हैं। इस के अलावा अजय फिल्म टोटल धमाल में नजर आएंगे। फिल्म तानाजी फस्र्ट लुक रिलीज के बाद कहीं ठंडे बस्ते में चली गई थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि तानाजी पर पूरी तेजी के साथ काम चल रहा है। अब तक तानाजी की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। उम्मीद जताई जा रही है कि अजय की यह फिल्म 2019 के दशहरा या दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। बता दें, कुछ ही दिनों पहले तानाजी के डिब्बाबंद होने की खबरें भी आ रही थी लेकिन खबरों की माने तो फिल्म के प्री. प्रोडक्शन पर काम चल रहा है जबकि फिल्म की शूटिग सितंबर 2018 से शुरु हो सकती है। अजय देवगन की यह दमदार बॉयोपिक 150 करोड़ के भारी भरकम बजट पर तैयार होने वाली है। फिल्म के वीएफएक्स पर काफी खर्च किया जाने वाला है। अजय की अपनी वीएफएक्स कंपनी इस फिल्म पर काम कर रही है।साथ ही फिल्म की कास्टिंग पर भी काम चल रहा है। फिलहाल, फिल्म में सिर्फ अजय का नाम फाइनल है जबकि बाकी कास्ट के नाम की घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी। अगले महीने तक फिल्म के रिलीज डेट और कास्ट की ऑफिशियल घोषणा कर दी जाएगी। (हिफी)
गुंजन पंत का मधुर गुंजन
भोजपुरी की कई नायिकाएं इन दिनों शोहरत में हैं। ताजा गुंजन तो गुंजन पंत का सुनाई पड़ रहा है। गुंजन पंत का कहना है कि उनकी फिल्म इश्क बड़ा बेदर्दी है पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है और लोगों के दिलों को छू लेगी। गुंजन पंत ,रानी चटर्जी, रोहित राज यादव की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ये इश्क बड़ा बेदर्दी है गत आठ जून को बिहार और झारखंड में प्रदर्शित हुई। बी एन यादव एवं शिवजी सिंह निर्मित तथा राम यादव निर्देशित ये इश्क बड़ा बेदर्दी है के प्रमोशन के सिलसिले में राजधानी पटना आयी गुजन पंत ने कहा, फिल्म ये इश्क बड़ा बेदर्दी में काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा है। फिल्म में मेरा किरदार राधा का है जबकि दूसरा किरदार मीरा का है जिसे रानी चटर्जी ने निभाया है। फिल्म में कृष्ण का किरदार रोहित राज यादव ने किया है और उन्होंने फिल्म में कमाल का काम किया है। रोहित बेहतरीन अभिनेता हैं और आगे भी उनके साथ काम करना पसंद करूंगी। गुंजन ने कहा कि रानी चटर्जी के साथ मैंने पहले भी कई फिल्मों में काम किया है। उनके साथ मेरी केमिस्ट्री हमेशा काफी अच्छी रहती है। रानी के साथ काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा। यह फिल्म दर्शकों को एक बार जरूर देखनी चाहिए। (हिफी)
फिल्मों में अंग प्रदर्शन पर बोलीं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा कहती हैं कि भारतीय फिल्मों के साथ कुछ ऐसा है कि वह मात्र महिलाओं को एक वस्तु की तरह दर्शाते हैं जिसमें भी महिलाओं के कुल्हे और स्तनों का महत्व अधिक होता है, इसलिए पूरी फिल्में शरीर के अंगों को ज्यादा महत्व देती है। प्रियंका चोपड़ा कहती है, भारतीय फिल्मों के साथ कुछ ऐसा है कि वह महिलाओं के मात्र शरीर के अंगों को दर्शाते है, जिसके चलते पूरी बात शरीर के अंगों को लेकर होती है। गौरतलब है कि फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रही है। बॉलीवुड में उनका लंबा करियर रहा है, जिसके चलते ही उनकी पहचान बनी है और विश्व स्तर पर आज काम कर रही है। ऐसे में लोगों ने यह प्रश्न उठाना शुरू कर दिया है कि अगर बॉलीवुड में मात्र महिलाओं के शरीर के अंगों की बात थी तो उन्होंने इतना लंबे समय तक काम कैसे किया। इसके अलावा लोग कह रहे हैं कि अगर ऐसा था तो उन्होंने पहले इसके बारे में आवाज क्यों नहीं उठाई। (हिफी)
