पीएम मोदी 50 हजार लोगों के साथ करेंगे योग
देहरादून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी 50 हजार से ज्यादा योग प्रतिभागियों के साथ देहरादून की ऐतिहासिक बिल्डिंग, एफआरआई में योग करेंगे। 21 जून को होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर पीएम मोदी 20 जून की रात को ही देहरादून पहुंच जायेंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी देहरादून- केदारनाथ धाम भी जा सकते हैं। पीएम के आने के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी के मौजूद होने के चलते एफआरआई बिल्डिंग में बाहरी लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। 19 जून से ही अंदर आने पर रोक लगी हुई है। जो अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं, केवल उन्हें आने-जाने की अनुमति है। वन अनुसंधान विभाग को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी मंच के बजाए 50 हजार लोगों के बीच योग करेंगे। (हिफी)
जम्मू कश्मीर में चलते रहेंगे ऑपरेशन-विपिन रावत
जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में 19 जून को बीजेपी द्वारा पीडीपी से गठबंधन तोड़ने और महबूबा मुफ्ती के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद 20 जून से राज्यपाल शासन लागू हो गया है। यह आठवीं बार है जब जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू किया गया है। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा के शासनकाल में चैथी बार राज्यपाल शासन लागू किया गया है। घाटी में राज्यपाल शासन के लागू होने के बारे में आर्मी चीफ-जनरल बिपिन रावत ने कहा कि, राज्यपाल शासन में भी ऑपरेशन्स पहले की तरह चलते रहेंगे। उन्होंने कहा, उन पर किसी भी तरह का पॉलिटिकल दवाब नहीं है।
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने एएनआई को दिए अपने बयान में कहा, श्हमने केवल रमजान के वक्त अपने ऑपरेशन बंद किए थे और वह
भी सिर्फ इसलिए ताकि रमजान के दौरान अमन कायम किया जा सके लेकिन हमने देखा कि रमजान के दौरान भी सीजफायर के बावजूद आतंकी बाज नहीं आए। जिस तरह से पहले ऑपरेशन चल रहे थे, उसी तरह से हम आगे भी नियमों के मुताबिक ऑपरेशन करते रहेंगे। हम पर किसी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं है और राज्यपाल शासन में भी हम अपने ऑपरेशन्स करते रहेंगे। (हिफी)
