खुद को बेहतर दिखाने के लिए आज की महिलाएं एक-दूसरे को नीचा नहीं दिखाती: सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन मुंबई में जारी लैक्मे फैशन वीक विंटर,फेस्टिव 2018 में पहुंची। यहां उन्होंनो महिलाओं को लेकर बयान दिया है। उनका कहना है कि विश्व एक बेहतर जगह बन रहा है क्योंकि अब पुरुष भी महिलाओं के समर्थन में आगे आ रहे हैं और उनके व्यक्तित्व को स्वीकार कर रहे हैं।
सुष्मिता ने कहा, “अभी जिस समय में हम जी रहे हैं उसकी जो बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद है वह यह कि महिलाओं को बेहतर बनने या खुद को ऊंचा दिखाने के लिए दूसरी महिला को कमतर दिखाने की जरूरत नहीं। अगर, अब कोई उनसे यह करने को कहता है तो वह आम तौर पर उस व्यक्ति को नजरअंदाज कर देती हैं। महिलाएं यहां तक कि पुरुषों की नई पीढ़ी एक दूसरे का खूब सहयोग करने लगी है। मुझे यह बेहतरीन लगता है। एक समय ऐेसा था जब हर कोई यह बात करने में व्यस्त रहता था, वह क्या पहन रही है। वह कैसी दिख रही है?’ मुझे खुशी है कि यह अब बदल रहा है। मुझे यह देखकर बहुत खुशी है क्योंकि मेरे बच्चे ऐसे माहौल में पल-बढ़ रहे हैं।”एजेंसी