मुबारक साल गिरह। अलका याज्ञिक पार्श्वगायिका हैं। वे हिंदी सिनेमा में तीन दशकों तक अपनी गायकी के लिए विख्यात हैं। हिंदी सिनेमा में वे सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने वाली पांचवी पार्श्वगायिका हैं। उन्हें फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका पुरस्कार के 36 नामांकनों में से 7 बार पुरस्कार मिल चुका है जो कि रिकॉर्ड है। उन्हें दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त है। साथ ही उनके 20 गाने बीबीसी के “बॉलीवुड के श्रेष्ठ 40 सदाबहार साउंडट्रैक” में शामिल हैं। उनके कुछ हिट गानों में से हैं — “कुछ कुछ होता है”, “टिप टिप बरसा पानी”, “परदेसी परदेसी”, “छम्मा छम्मा”, “पूछो ज़रा पूछो”, “एक दो तीन”, “चाँद छुपा बादल में”, “लाल दुपट्टा”, “मुझको राणाजी” और “बाज़ीगर ओ बाज़ीगर”।
अलका 20 मार्च 1966 को कलकत्ता अब कोलकाता में गुजराती परिवार में पैदा हुई। उस की माता शोभा याज्ञिक गायक थीं। इन्होंने ने 6 साल की उम्र में ही कलकत्ता अब कोलकाता रेडीयो के लिए गाना शुरू कर दिया था। वो अब तक 700 फिल्मों के लिए गीत गा चुकी है। इन्होंने कुमार सानु व उदित नारायण के साथ ज्यादा गीत गाये हैं। कुमार सानु के साथ गाये गये उनके जुगलबंदी गीत श्रोताओं द्वारा बहुत पसंद किये गये।
10 साल की उम्र में राज कपूर को अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध करने वाली अलका याग्निक ने फिल्म ‘पायल की झंकार’ फिल्म में ‘थिरकता अंग लचक झुकी’ गाकर अपने करियर की शानदार शुरुआत की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने सुरों की धुन पर लोगों को नचाने के बाद अलका याग्निक ने अपने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला लिया. अलका के दिल में ऐसे शख्स ने एंट्री मारी, जो बाद में उनके दिल की धड़कन बन गया. रेलवे स्टेशन पर शिलॉन्ग के बिजनेसमैन नीरज कपूर से टकराईं अलका याग्निक ने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह उन्हें दिल दे बैठेंगी. पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर इस दोस्ती का रंग गाढ़ा होता गया और प्यार में बदल गया.
प्यार परवान चढ़ने के बाद अलका और नीरज ने 1988 में अपने माता-पिता को अपने रिश्ते और शादी के फैसले के बारे में बताया. दोनों के परिवारों ने इसके लिए हां कर दी, लेकिन सबको फिक्र बस अलका के करियर की थी. सभी चीजों के बारे में सोच-विचार करने के बाद 1989 में अलका याग्निक और नीरज कपूर ने शादी की. सात फेरे लेने के साथ ही अलका ने अपने जीवन का नया सफर शुरू किया, जिसके साथ उनकी अच्छी यादों के साथ-साथ बहुत बड़ा दुख भी जुड़ा हुआ है.
नीरज कपूर के हाथों में अपना हाथ देकर जन्म-जन्म के बंधन में बंधने वाली अलका याग्निक के हाथ सिर्फ और सिर्फ ‘जुदाई’ लगी. दरअसल, अलका याग्निक 22 वर्षों से अपने पति नीरज से अलग रह रही हैं. सिंगर की निजी जिंदगी को लेकर अलग-अलग तरह की बातें उड़ती हैं, लेकिन सच्चाई है कि दोनों पति-पत्नी के बीच कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं है. तो फिर सवाल उठता है कि आखिर दोनों इतने समय से अलग क्यों रह रहे हैं?? तो इसके पीछे वजह है अलका याग्निक का करियर. अलका का करियर मायानगरी मुंबई में है तो नीरज का शिलॉन्ग में. ऐसे में दोनों को अलग रहना पड़ता है. सभी को लग रहा था कि दोनों के रिश्ते की यह दूरी उनकी शादीशुदा जिंदगी में दिक्कत ला सकती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अलका याग्निक और नीरज कपूर के रिश्ते आज भी उतने ही मधुर हैं, जितने शादी के समय या उससे पहले होते थे.एजेन्सी