हामिद अली मुराद जिन्हें सिर्फ मुराद के नाम से जानते हैं। ये ब्लैक एंड वाइट और कलर सिनेमा के बेहतरीन चरित्र अभिनेता। मुराद ने में 100 से ज़्यादा फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया। मुराद पुलिस, मींदार,जज और राजा की भूमिका में आते थे। मुराद का जन्म 24 सितंबर 1911 में रामपुर में हुआ था। इनके एक बेटे हैं रज़ा मुराद, जो हिंदी सिनेमा में आज भी काम कर रहे हैं । अभिनेत्री ज़ीनत अमन इनकी भांजी हैं और अभिनेत्री सोनम इनकी ग्रांडडॉटर हैं।
इनकी पहली फ़िल्म 1943 में आई नज़मा थी। जो महबूब ख़ान ने बनाई थी और उसमें सुपरस्टार अशोक कुमार के पिता का रोल दिया गया था। इसके बाद इन्होंने अनमोल घड़ी, आन, अमर, दो बीघा ज़मीन, देवदास, और टार्ज़न गोज टू इंडिया फ़िल्में की। 24 अप्रैल 1997 को मुंबई में इनका इन्तेकाल हो गया था ।
