पुण्य तिथि पर विशेष-सबसे धूर्त अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम से मशहूर रिचर्ड मिल्हौस निक्सन संयुक्त राज्य अमरीका के 37वें राष्ट्रपति थे। इनका कार्यकाल 1969 से 1974 तक था। ये रिपब्लिकन पार्टी से थे। उन्हें ‘वाटरगेट कांड’ के कारण इस्तीफा देना पड़ा।अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व अधिकारी ब्रूस राइडेल ने अपनी किताब ‘अवॉयडिंग आर्मागेडॉन : अमेरिका, इंडिया एंड पाकिस्तान टू दि ब्रिंक एंड बैक’ में दावा किया है कि तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने जब 1971 की जंग में अपने प्रशासन से भारत के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन करने को कहा था तो अमेरिकी राजनयिकों ने कमोबेश बगावत कर दी थी। किताब में दावा किया गया है कि ढाका में मौजूद अमेरिकी विदेश विभाग की टीम ने तो तथाकथित ‘खूनी पैगाम’ (ब्लड टेलीग्राम) तक लिख डाला था जिसे अमेरिकी विदेशमंत्री विलियम रोजर्स का समर्थन प्राप्त था।
राइडेल ने अपनी किताब में पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर आतंकवादी संगठनों की मौजूदगी का हवाला देते हुए और 26/11 सहित हर बड़े आतंकवादी हमले के बाद गजब का संयम प्रदर्शित करने के लिए खासतौर पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं पूरे भारतीय नेतृत्व की सराहना की है । किताब में कहा गया है कि आतंकवादी संगठनों का मकसद भारत को भड़का कर पाकिस्तान के साथ युद्ध कराना है लेकिन भारतीय नेतृत्व गजब के संयम का परिचय देता है ।अमेरिका के सबसे धूर्त और खराब राष्ट्रपति के नाम से मशहूर रिचर्ड निक्सन शराबी थे और वह अक्सर नशे में अपनी पत्नी को मारा करते थे। ये बातें एक पूर्व व्हाइट हाउस संवाददाता डॉन फुलसोम ने ‘निक्सन्स डार्केस्ट सीक्रेटस’ नामक किताब में लिखी हैं। उन्होंने लिखा है कि निक्सन बहुत बड़े शराबी थे और अपनी पत्नी को अक्सर पीटा करते थे।उनके संबंध अमेरिका के तत्कालीन सबसे शक्तिशाली गुंडे न्यू ऑर्लिंस के गॉडफादर कालरेस मार्केलो समेत माफिया से भी थे। पुस्तक का दावा है कि समलैंगिकों से चिढ़ने वाले निक्सन, जिन्होंने ‘वाटरगेट कांड’ में देश से झूठ बोलकर इतिहास में सबसे धूर्त और खराब राष्ट्रपति का खिताब अपने नाम कर लिया, स्वयं गे (समलैंगिक) हो सकते हैं। रिचर्ड निक्सन का जन्म 9 जनवरी 1913 Yorba Linda, California, U.S.में हुआ था। रिचर्ड निक्सन की मृत्यु अप्रैल 22, 1994 को हुई थी।
