संजोग वॉल्टर। स्वप्निल संसार। जगदीश राज खुराना इनका ‘समान किरदार अभिनेता’ के रूप में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज हुआ था। जगदीश राज का जन्म 1928 में ब्रिटिश भारत के सरगोधा में (अब पाकिस्तान में) हुआ। इन्होंने 144 फ़िल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था। इनकी पुत्री अनीता राज भी अभिनेत्री हैं। जगदीश राज ने हम दोनों, काला बाज़ार, जॉनी मेरा नाम, गैंबलर, ड्रीम गर्ल, दीवार हिट फ़िल्मों में काम किया। 80 और 90 के दशक से फ़िल्मों में उनकी सक्रियता कम होने लगी। उन्होंने देव आनंद से लेकर अमिताभ बच्चन अत्यधिक सफ़ल अभिनेताओं के साथ काम किया। कुछ फ़िल्मों में इन्होंने न्यायाधीश या चिकित्सक का किरदार भी निभाया। सीआईडी, 12 ओ क्लॉक, कानून, वक्त, रोटी, इत्तेफ़ाक, सफर, जॉनी मेरा नाम आदि फ़िल्मों में पुलिस निरीक्षक का अभिनय मिलने के बाद इन्होंने पुलिस की वर्दी सिलवा ली थी और फ़िल्म निर्माता का फोन आते ही वर्दी के साथ शूटिंग पर पहुंच जाते थे। हॉलिवुड के एक कास्टिंग डायरेक्टर ने फ़िल्मों की लंबी लिस्ट देखकर गिनीज बुक की टीम को जाँच के लिए मुम्बई बुलवाया और फ़िल्मी पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाने का रिकॉर्ड बनाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में इनका नाम दर्ज हो गया। इन्हें जब फ़िल्म लोहा और नाइंसाफी में पुलिस कमिश्नर का रोल मिला तो उन्होंने कहा था: “चलो, मेरा प्रमोशन तो हुआ।”
जगदीश राज ने 1992 में अपने फ़िल्मी कैरियर से सन्यास ले लिया। जगदीश राज का 28 जुलाई 2013 को उनके जुहू स्थित आवास पर श्वसन संबंधी बीमारी के कारण निधन हो गया था । वह 85 वर्ष के थे। उनकी दो बेटियां हैं, अनीता राज और रूपा मल्होत्रा और एक बेटा है जिसका नाम बॉबी है।