स्वप्निल संसार,लखनऊ। जिलाधिकारी राज शेेखर ने बढती गर्मी और लू के मद्दे नजर मौसम विभाग के पूर्वानुमानों तथा स्कूलों के प्रधानाचार्यो के सुझावों के अनुसार स्कूलों के समय में किंचित परिवर्तन करते हुए स्कूलों के खुलने व बन्द होने के लिए भी नये आदेश दिये है। 1- नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूल प्रातः 7 बजे से अधिकतम् दिन के 11 बजे पूर्वान्ह तक छह मई तक खुलेंगे। इसके बाद इन कक्षाओं के लिए यह स्कूल बन्द हो जायेंगे। 2- कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक 20 मई तक खुलेंगे जिसके बाद स्कूल बन्द कर दिये जायेंगे। 3- उच्च कक्षाएं (कक्षा 9 से 12 तक) जिनके परीक्षाएं 20 मई के बाद हैं वे 27 मई तक खुले रह सकेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को निर्देश दिये है कि वे मौसम के कड़े मिजाज को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के उपयुक्त एहतिहात व सावधानी बरतेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों के समय में प्रशासन द्वारा किया गया परिवर्तन आने वाले दिनों में मौसम के पूर्वानुमानों के आधार पर जनहित में है और इसमें सरकार और प्रशासन के भविष्य में होने वाले निर्णयों से परिवर्तन हो सकता है।