पानी की बरबादी की शिकायत जन सुविधा केन्द्र में दर्ज कराने की सुविधा-
पानी का बड़े पैमाने पर दुरूपयोग करने वाले के विरूद्ध नगर निगम/जलसंस्थान कार्यवाही करे-जिलाधिकारी
स्वप्निल संसार , लखनऊ। जिलाधिकारी राज शेखर ने कहा है कि जनपद लखनऊ में जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण में बेहतर कार्य करने वाले व्यक्ति और संस्था को जिला प्रशासन पुरस्कृत एवं सम्मानित करेगा। उन्होने कहा कि बेहतर काम करने वाले व्यक्ति को पचास हजार रूनये और संस्था को दो लाख रूपये पुरस्कार एवं सम्मान दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि पानी की बरबादी रोकने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है और कोई व्यक्ति जिला प्रशासन को पानी की बरबादी की सूचना जन सुविधा केन्द्र फोन नम्बर 0522-2611117/8/9 पर शिकायत दर्ज करा सकता है जिसे नगर आयुक्त एवं महाप्रबन्धक जल संस्थान को भेजा जायेगा और 48 घण्टे के अन्दर ऐसी शिकायतों का निराकरण शिकायत कर्ता की पहचान गोपनीय रखते हुए किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम और जल संस्थान को निर्देश दिया गया है कि भू गर्भ जल या जल संस्थान की जलापूर्ति का बड़े पैमाने पर दुरूपयोग करने वालों को चिन्हित एवं सूचीबद्ध करें ताकि उनके विरूद्ध जागरूकता लाकर प्रशासनिक और विधिक कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि पानी का दुरूपयोग करने वालो के विरूद्ध यू0पी0म्यूनिसपैलिटीज एक्ट 1959 की धारा 270 की उपधारा 03 एवं भा0द0सं0 की धारा 277 के अन्तर्गत तीन माह की सजा दिलाने एवं 500 रूपये का जुर्माना ठोकने का कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि रेस्टोरेन्ट माल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, औद्योगिक प्रतिष्ठान, साफ सफाई की इकाईयों और बिल्डिंग कान्स्टेªक्शन क्षेत्र में पानी के बचत की जागरूकता फैलाने की जरूरत है।
उन्होने कहा कि सोशल मीडिया सेन्टर के व्हाट्यअप नम्बर 7572033333, 7572044444 पर लोग फोटो एवं वीडियोग्राफ सहित अपनी शिकायत भेज सकते है। उन्होने कहा कि वर्तमान मौसम को देखते हुए और जल स्रोतो की कमी के कारण पानी का प्रयोग सुझबूझ से करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि नगर निगम को निर्देश दिया है कि अपने सभी महत्वपूर्ण जल स्रोतो जो राजस्व अभिलेखों में उल्लिखित किया गया है को सूचीबद्ध करते हुए तथा वर्तमान मौके की स्थिति का आकलन करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट स्थलीय फोटोग्राफ व वीडियोग्राफी व नाप जोख सहित 30 मई 2016 तक उपलब्ध कराये।