फिल्मी टूर में सोनाक्षी भी
दुनिया भर के फैन्स अपनी फेवरिट स्टारकास्ट को बड़े स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखना चाहते है। इस साल यह टूर यूएस में होगा और यह लगभग 2 हफ्ते तक चलेगा। टूर में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, जैकलिन फर्नांडिज, सोनाक्षी सिन्हा, डेजी शाह, प्रभुदेवा, मनीष पॉल और गुरु रंधावा भी शामिल होंगे। स्टेज पर परफॉर्म करने वाले सभी कलाकार अपने ऐक्ट्स की तैयारी कर रहे हैं। टीम के एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि इस शो के लिए रिहर्सल्स पूरी तेजी से की जा रही हैं। इस शो में एक स्पेशल परफॉर्मेंस भी होगी जिसमें कटरीना हवा में एक ऐक्ट करेंगी और जैकलिन अपनी पोल डान्सिंग से दर्शकों को लुभाएंगी। इसके अलावा सलमान भी कटरीना और जैकलिन के साथ कुछ अपने सुपरहिट गानों जैसे टाइगर जिंदा है का स्वैग से स्वागत और रेस 3 के हीरिये पर भी परफॉर्म करेंगे। (हिफी)
अनिल कपूर के जवाब पर लगा ठहाका
सलमान खान के एक सवाल पर अनिल कपूर ने ऐसा जवाब दिया कि सभी लोग ठहाका लगाने पर मजबूर हो गये। सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रेस 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन इसके अलावा उन्होंने दस का दम से टीवी पर भी दस्तक दे दी है। शो के पहले गेस्ट ‘रेस 3’ की स्टारकास्ट होगी। सलमान अपने कोस्टार्स के साथ अच्छा संबंध रखते हैं। उन्होंने अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, बॉबी देओल, डेजी शाह और सकीब सलीम के साथ अच्छा समय बिताया। गेम के दौरान सलमान के सवाल पर अनिल कपूर ने बड़ा दिलचस्प जवाब दिया।
सलमान ने पूछा, कितने प्रतिशत भारतीय अपने जीवनसाथी को किसी और नाम से बुलाते हैं इस पर अनिल कपूर ने मजेदार जवाब दिया कि कभी-कभी वे अपनी पत्नी सुनीता को माधुरी (माधुरी दीक्षित) कहकर पुकारा करते थे। जब आगे उनसे पूछा गया तो उन्होंने शर्मिंदा होते हुए बताया कि वह माधुरी के साथ आये दिन इतना ज्यादा काम करते थे कि उन्हें अपनी गलती का एहसास ही नहीं हुआ। (हिफी)
दिया मिर्जा निभा रहीं मान्यता की भूमिका
फिल्म संजू में संजय दत्त की पत्नी मान्यता की भूमिका दिया मिर्जा निभा रहीं हैं। संजय दत्त की बायोपिक संजू का राजकुमार हिरानी ने एक और नया पोस्टर जारी किया हैं जिसमें पोस्टर में दिया मिर्जा का मान्यता दत्त वाला अवतार दिखया गया है। मान्यता दत्त अभिनेता संजय दत्त की मौजूदा पत्नी हैं। राजकुमार हिरानी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से बायोपिक ‘संजू’ का नया पोस्टर शेयर किया है। राजकुमार हिरानी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, मान्यता के किरदार में दिया मिर्जा। इससे पहले राजकुमार हिरानी ने संजय के पिता सुनील दत्त के जन्मदिन के मौके पर नरगिस दत्त के अवतार वाला पोस्टर जारी किया था जिसमें मनीषा कोइराला बिल्कुल नरगिस दत्त के हूबहू नजर नजर आ रही थीं। फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर ने दर्शकों का दिल जीत लिया और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों रिलीज हुए बायोपिक संजू के ट्रेलर ने दर्शकों को मनोरंजन से मंत्रमुग्ध कर दिया। जो कि दर्शकों को इतना पसंद आया है कि इसे 4 दिन में ही 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। (हिफी)
मीटर चालू करने में व्यस्त हैं यामी
यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में बिजी हैं। इसके अलावा वो उरी अटैक पर आधारित फिल्म ‘उरी’ में भी काम कर रही हैं। उरी फिल्म में अपने लुक को परफेक्ट दिखाने के लिए यामी ने खास मेकओवर कराया है। इस मेकओवर के लिए यामी ने अपने लंबे बालों की कुर्बानी दी है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने मेकओवर की वीडियो पोस्ट किया। यामी का शॉर्ट हेयर लुक भी अच्छा लग रहा है। इस मेकओवर के बारे में यामी ने बताया कि फिल्म की टीम और डायरेक्टर ने बैठकर ये फैसला किया कि फिल्म में उनका किरदार कैसा दिखना चाहिए और इसके लिए उनके बालों को किस तरह ट्रांसफॉर्म किया जाए। इसके बाद उनके लुक को फाइनल किया गया। यामी के इस नए लुक को फैंस ने काफी पसंद किया है। बता दें ‘विक्की डोनर’ और काबिल जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी यामी को सिंपलिसिटी की वजह से सराहा जाता रहा है। 2016 में उरी में हुए हमलों पर बन रही इस फिल्म को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में यामी के अपोजिट विक्की कौशल होंगे. इस बारे में बात करते हुए यामी ने कहा, फिल्म के कैरेक्टर के इस खास लुक को लेकर मैं काफी एक्साइटेड थी। जब आदित्य ने मेरे साथ रोल डिस्कस किया, तो मैं अपने कैरेक्टर को
अधिक रियल बनाने का मौका चूकना नहीं चाहती थी। (हिफी)
