बिजली का इतना बिल भरते हैं किंग खान, एक मिडिल क्लास फैमिली खरीद ले नया घर
फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान यानि शाहरुख खान आज अपना 53वां बर्थडे सैलिब्रेट कर रहे है। अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके शाहरुख का आज हर कोई दीवाना है। किंग खान बॉलीवुड में 25 साल से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है, जिसमें उन्होंने एक से एक हिट फिल्म अपने नाम की है। किंग खान के लाखों-करोड़ों फैंस है। अक्सर फैंस को अपने मनपसंद स्टार के बारे में बातें जानने की बड़ी जिज्ञासा होती है। आज हम आपको बताएंगे कि शाहरुख खान के बंगले का बिजली का बील कितना आता है। फोब्र्स मैग्जीन के मुताबिक साल 2017 में शाहरुख की नेट वर्थ 279 करोड़ रुपए थी। हालांकि, शाहरुख इस साल फोब्र्स के सबसे ज्यादा कमाई वाले टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट से बाहर थे। फिल्मों के अलावा किंग खान की कई कंपनियां, प्रोजेक्ट, ब्रैंड एंडोर्समेंट और वेंचर हैं जिनके बल पर वह यदि एक्टिंग छोड़ दे तब भी अरबपति बने रहेंगे। शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी श्रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की 200 करोड़ नेट वर्थ है। इसके अलावा शाहरुख की वीएफएक्स कंपनी रेड चिलीज वीएफएक्स भारत की सबसे बड़ी वीएफएक्स कंपनी है। शाहरुख ने साल 2007 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम खरीदी थी। ये टीम आईपीएल में सबसे अधिक प्रॉफिट कमाने वाली कंपनी है। शाहरुख के पास मुंबई, लंदन और दुबई में घर और कुछ जमीने हैं, जिनको वो कमर्शियल इस्तेमाल के लिए भी यूज करते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि किंग खान के बंगले मन्नत के महीने का 43 लाख रुपए का बिल भरते हैं। शाहरुख 10 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के ब्रांड एंबेसडर हैं। इन ऐड से उनकी सालाना इंकम 100 करोड़ रुपए है। भारत में किडजेनिया को लाने का श्रेय भी शाहरुख को जाता है। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता जैसे शहरों में किडजेनिया के पार्क खुले हुए हैं। शाहरुख इस वेंचर के लगभग 26 फीसदी के हिस्सेदार हैं।
00000
जन्मदिन के खास मौके पर फैंस से मिलने बालकनी में पहुंचे शाहरुख, तस्वीरें आईं सामने
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान आज 53 साल के गो गए हैं। बीती रात उन्होंने अपनी फैमिली के साथ जन्मदिन मनाया। हर साल शाहरुख के बर्थडे पर उनके घर मन्नत के बाहर खड़ी हजारों लोगों की भीड़ इस बात का एहसास कराती है कि वो सही मायने में बॉलीवुड के श्बादशाहश् हैं। बीती रात हर बार की ही तरह शाहरुख के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देने फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी।
घर के बाहर अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा करने के लिए शाहरुख बालकनी तक आए और उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। हाल ही में उस दौरान की तस्वीरें सामने आईं हैं। तस्वीरों में इस शाहरुख ब्लू शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहने नजर आए। शाहरुख के घर के बाहर खड़े फैंस का क्रेज सांतवे आसमान पर था। बता दें कि इस बार शाहरुख के जन्मदिन का मौका बेहद खास है। उनके जन्मदिन पर ही उनकी फिल्म श्जीरोश् का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। फिल्म के निर्माताओं ने पहले ही ट्रेलर लॉन्च के लिए शाहरुख खान के जन्मदिन का खास दिन चुना था।
फिल्म की बात करें तो इसमें शाहरुख एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जिसका नाम है बउआ। फिल्म में उनके अलावा अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ अहम भूमिकाओं में है। बीते दिन इस फिल्म के दो पोस्टर्स भी जारी हुए थे। फिल्म में रानी मुखर्जी, आलिया भट्ट, सलमान खान और दिवंगत श्री देवी जैसे ही कई कलाकार कैमियो करते हुए भी नजर आएंगे। फिल्म 21 दिसंबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।