ऋषि कपूर फिल्म अभिनेता-निर्माता थे, ऋषि कपूर चॉकलेटी हीरो के रूप में जाने जाते थे। ऋषि कपूर ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते थे जिसनें बॉलीवुड के 100 सालो में से 85 वर्ष का योगदान दिया है। ऋषि कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर में दर्जनों फ़िल्में की थीं । इस दौरान उन्होंने कई अवार्ड भी अपने नाम किये। 2008 में ऋषि कपूर को फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया था।
ऋषि कपूर का जन्म 4 सितम्बर 1952 को बम्बई अब मुंबई के चेंबूर में हुआ । ऋषि कपूर बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर के मंझले बेटे थे । राज कपूर की माँ का नाम कृष्णा राज कपूर है। ऋषि कपूर का निक नेम चिंटू हैं। ऋषि कपूर के दो भाई थे । रणधीर कपूर और राजीव कपूर,का भी निधन हो गया था। ऋषि कपूर के दोनों भाई उन्ही के तरह बॉलीवुड अभिनेता थे । ऋषि कपूर ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई अपने भाईयोँ के साथ कैंपियन स्कूल, बम्बई अब मुंबई मुंबई और उसके बाद की पढ़ाई मेयो कॉलेज अजमेर से पूरी की।
फ़िल्मी परिवार से होने के कारण ऋषि कपूर हमेशा से ही फिल्मों में अभिनय करने की रूचि रखते थे। ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में 1970 में अपने पिता की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से डेब्यू किया थी। इस फिल्म में ऋषि ने अपने पिता के बचपन का किरदार निभाया था। ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर 1973 में फिल्म बॉबी से किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट डिंपल कपाड़िया थीं।
ऋषि कपूर ने अपने करियर में 1973-2000 तक 92 फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया था । इन्होने बतौर सोलो लीड एक्टर 51 फिल्मों में अभिनय किया था । उन्होने बॉलीवुड कई रोमांटिक हिट फ़िल्में दी। ऋषि ने अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ 12 फिल्मों में अभिनय किया था ।
अभिनय की दुनिया में तहलका मचाने के बाद ऋषि ने निर्देशन में भी हाथ आजमाया। उन्होंने 1998 में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म आ अब लौट चले निर्देशित की। ऋषि कपूर ने अपने करियर की शुरुआत से हमेशा ही रोमांटिक किरदार को निभाया था, लेकिन फिल्म अग्निपथ में उनकी खलनायक के किरदार को देख सभी हतप्रभ रह गए। ऋषि को फिल्म अग्निपथ के लिए आईफ़ा बेस्ट नेगेटिव रोल के अवार्ड से भी नवाजा गया था । इस फिल्म के ऋषि कपूर ने फिल्म -डे में डी-कंपनी के गोल्ड़मैन का किरदार निभाया। जो दर्शकों के बेहद भाया।
ऋषि कपूर की शादी नीतू कपूर से हुई है। ऋषि कपूर और नीतू ने शादी से पहले एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया उसके बाद वे शादी के बंधन में बंध गए। ऋषि कपूर के दो बच्चे हैं। रणबीर कपूर और रिधिमा कपूर। रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर की तरह बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो हैं। ऋषि कपूर की बेटी रिधिमा की शादी बिजनेस मैन भारत साहनी से हुई है। करिश्मा कपूर और करीना कपूर ऋषि कपूर की भतीजी हैं।
2018 से, ऋषि कपूर ‘बोन मेरो कैंसर’ पीड़ित थे, जिसके बाद वह इलाज के लिए न्यू-योर्क गए, 1 साल में, सफल हुए इलाज के बाद, 26 सितम्बर 2019 को भारत लौटे। 29 अप्रैल 2020 को, सांस लेने में तकलीफ के कारण, उन्हें मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद, 30 अप्रैल 2020 को, बॉलीवुड का चमकता सितारा सभी को अलविदा कह चला गया। एजेन्सी