मुबारक साल गिरह।
संजोग वॉल्टर। बख्तावर मुराद खान का जन्म 2 सितम्बर 1972 को बंबई अब मुंबई में हुआ था। बख्तावर मुराद खान ने जब फिल्मों की ओर रुख किया तो उन्होंने अपना नाम रख लिया था सोनम । सोनम जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मो में अपने दमदार अभिनय की छाप को छोड़ा है। 90 के दशक में सोनम जाना माना नाम थी ‘विजय’ और ‘त्रिदेव’ ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था। सोनम अभिनेता रज़ा मुराद की भांजी हैं।
सोनम ने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ‘सम्राट’ (1987) से की थी। हिंदी सिनेमा में सोनम का करियर 1988 की फ़िल्म विजय से शुरू हुआ था,जिसे यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। .इस फ़िल्म में सोनम के हीरो ऋषि कपूर थे। 1988 में आई विजय में कई बोल्ड सीन्स दिए। सोनम ने अपने बोल्ड अंदाज़ से सबको चकित कर दिया। ‘विजय’ फिल्म के वक़्त सोनम की उम्र 13 साल की ही थी विजय’ बुरी तरह फ्लॉप रही, लेकिन इस फिल्म के तमाम स्टार्स के बीच भी सोनम अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं। इस फिल्म के रिलीज के कुछ दिनों पूर्व उनकी ‘आखिरी अदालत’ भी रिलीज हुई थी। सोनम आखिरी बार 1994 में आई फिल्म ‘इंसानियत’ में आईं थीं।
सोनम ने 17 साल की उम्र में बॉलीवुड में अलग ही मुकाम हासिल कर लिया । 18 साल की उम्र में उन्होंने अपना घर बसाने की ठान ली और शादी हो गई थी। 21 साल की उम्र में बेटा होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा ही कह दिया था । सोनम ने 1994 तक लगभग 30 फ़िल्मों में काम किया। इस दौरान वे गोविंदा, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ़, चंकी पांडे और धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी थी ।
सोनम ने फिल्म प्रोड्यूसर राजीव राय से शादी कर ली थी 21 जनवरी, 1991 को । शादी के बाद सोनम भारत छोड़कर विदेश में बस गई थीं। अब वो फिर से भारत में रह रही हैं। राजीव रॉय ने गुप्त (1994) सुपरहिट फिल्म बनाई। लगभग इसी वक्त राजीव रॉय अंडरवर्ल्ड के टारगेट में आए। उनके ही ऑफिस के सामने उन पर अटैक हुआ था। ऐसा होने पर राजीव रॉय- सोनम ने विदेश में सेटल होने का फैसला लिया था। ये पहले लॉस एंजिलिस फिर स्विट्जरलैंड में रहे और फिर कुछ सालों पहले मुंबई लौटे।
सोनम ने राजीव राय से 25 साल पुरानी शादी खत्म कर ली है करीब 25 साल साथ रहने के बाद जोड़ी का तलाक अगस्त 2016 में हुआ था। उन्होंने में पुड्डुचेरी के डॉक्टर मुरली पोडुवल से दूसरी शादी कर ली है । 14 अप्रैल 2017 को इस जोड़ी ने ऊटी में शादी की। सोनम के मुताबिक पुड्डुचेरी में उनकी मुलाकात डॉक्टर मुरली से हुई थी।
प्रमुख फिल्में
विजय (1988),सच्चाई की ताकत ,आसमान से ऊँचा, त्रिदेव , मिट्टी और सोना, लश्कर (1989), क्रोध (1990) दो मतवाले फतह , अजूबा, कोहराम(1991),विश्वात्मा (1992), बाज (1992)।