संजोग वॉल्टर। 21 अक्टूबर 1990 को उनके 20 वें जन्मदिन पर वो हादसा हुआ जिसे कमल कभी भूल ही नहीं सकते। कमल के पिता बृज सडाना बीते दौर के नामी निर्माता निदेशक और लेखक थे,माँ सईदा खान बीते दौर की अभिनेत्री।
ब्रजमोहन सडाना
गुजरांवाला,पंजाब, (अब पाकिस्तान में ) 6 अक्टूबर 1933 में पैदा हुए थे जिनका असली नाम था बृज मोहन सडाना, हिंदी सिनेमा में इस परिवार ने कई कलाकार दिए हैं। बृज ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1952 में भूले भटके से कई थी,बृज ने कई सुपर हिट और यादगार फिल्में दी,1959 नई राहें,1960 तू नहीं और सही, 1963 उस्तादों के उस्ताद, 1966,अफसाना,यह रात फिर ना आयगी, 1967 नाईट इन लन्दन,1969 यकीन,दो भाई,1971 कठपुतली,1972 विक्टोरिया न.203,1974 पैसे की गुडिया,1975 चोरी मेरा काम,1976 एक से बढ़कर एक, 1979 मगरूर 1980 प्रोफेसर प्यारेंलाल,बाम्बे 405 माइल्स,1981 प्रोफेसर प्यारेलाल,1983 तकदीर,1985 ऊंचे लोग,1988 मर्दों वाली बात।
सईदा खान
सईदा खान ने 1949 में फिल्म चांदनी रात से बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी ,शायद उनकी पहली फिल्म बतौर अभिनेत्री 1960 में रिलीज हुई अपना हाथ जगन्नाथ,हीरो थे किशोर कुमार, हनीमून 1961 हम मतवाले नौजवान ,मॉडर्न गर्ल ,कांच की गुडिया ,वांटेड ,1962 मैं शादी करने चला, चार मैं हूँ अल्लादीन , सिंदबाद, अलीबाबा और अल्लादीन , बेखबर,1966 यह जिन्दगी कितनी हसींन है,1968 कन्यादान ,वासना .1970 में इनकी आखिरी फिल्म रिलीज हुई ।
ब्रज से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया.नम्रता और कमल दो बच्चे थे इस जोड़ी के।
कमल की पैदाइश 21 अक्टूबर 1971 को हुई थी,कमल ने 1992 में फिल्म रिलीज फिल्म बेखुदी से शुरुआत की थी इस फिल्म में उनकी नायिका थी काजोल,1993 रंग, (दिव्या भारती)1994 बाली उम्र को सलाम 1995, रॉक डांसर, हम सब चोर हैं,1996 हम हैं प्रेमी,1997 निर्णायक 1998 मोहब्बत और जंग।
कमल को कामयाबी नहीं मिली उन्होंने काम करना छोड़ दिया फिर साल 2006 में टेलीविजन धारावाहिक कसम से वापसी की,साल 2007 में कमल निर्माता बने फिल्म थी ककर्श जो आज तक रिलीज नहीं हुई , 2007 में ही कमल ने अपने पिता की फिल्म विक्टोरिया नंबर 203 जो 1972 में रिलीज हुई जो सुपर हिट साबित हुई थी का रीमेक किया यह फिल्म 2007 को रिलीज हुई थी इस फिल्म में ओम पुरी अनुपम खेर,जिमी शेरगिल, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर के साथ अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली सोनिया मेहरा भी थी जो विनोद मेहरा (स्व.) की बेटी हैं.कमल ने इस फिल्म में विलंन का रोल किया था कमल की विक्टोरिया नंबर 203 को कामयाबी नहीं मिली थी ने लिसा जॉन से शादी की है ।
21 अक्टूबर, 1990 कमल का बीसवा जन्मदिन था इस रात कमल अपने दोस्तों के साथ पार्टी में चले गये,और उस रात पता नहीं क्या हुआ पुलिस के मुताबिक बृज ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से पहली गोली सईदा खान को मार दी दूसरी गोली का निशाना बनी नम्रता, बृज सदमे में थे खूब रोये और चिल्लाए और तीसरी गोली उन्होंने खुद को मारी पता नहीं कौन सा जूनून ने जो हावी था बृज पर उसने एक परिवार खत्म कर दिया और उस रात कमल घर पर होते तो उनका भी अंत हो चुका होता पर मारने वाले से बड़ा बचाने वाले होता है जाको राखे सैयाँ मार सके न कोय ।