एजेंसी। नाज़िश प्रतापगढ़ी उर्दू के सुप्रसिद्द शायर थे। भारत भूमि से नाज़िश को विशेष लगाव था। देश के बंटवारे के बाद उनके माता-पिता, भाई-बहन आदि सभी पाकिस्तान चले गए, लेकिन नाज़िश ने भारत में ही रहना स्वीकार किया। हालांकि इस समय उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और वे तंगी हालात में जी रहे थे। नाज़िश प्रतापगढ़ी को ‘साहित्य का हिमालय’ कहा जाता है। उन्होंने अपने नाम के साथ ‘बेल्हा’ का नाम भी पूरी दुनिया में रोशन किया। उनके अब तक 12 संग्रह प्रकाशित हो चुके है और सभी पर उन्हें एवार्ड प्राप्त हुआ है। 1984 में नाज़िश को उनकी सर्वश्रेष्ठ रचनाओं के लिए उर्दू साहित्य के सर्वश्रेष्ठ सम्मान ‘गालिब’ से सम्मानित किया गया था।
उर्दू शायरी कौमी एकता और गंगा-जमुनी तहजीब के अलम्बरदार अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि नाज़िश प्रतापगढ़ी प्रतापगढ़ जिले मे बड़े जमींदार परिवार में 24 जुलाई, 1924 को जन्मे थे। नाज़िश साहब जब कक्षा-9 में थे तभी से ‘‘हिन्दुस्तान छोड़ो आन्दोलन’’ शुरू हो गया। इन्होंने इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी की और उन्होंने देश की बंटवारे की मांग को ग़लत ठहराते हुए इसका विरोध किया और ‘‘एक राष्ट्र एक कौम’’ की बात पर बल दिया। उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से भी इसका विरोध किया।
नाज़िश का यह जुर्म कि वह राष्ट्रवादी थे, उनके लिए महंगा पड़ा। में बंटवारे के बाद उनके भाई-बहन व मां पाकिस्तान चले गये और जाने से पहले सारी ज़मीन-जायदाद व घर बेंच दिया और इनको पाकिस्तान चलने के लिए विवश करने लगे। उस समय नाज़िश बेरोज़गार थे और जीवन यापन करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। ऐसी परिस्थिति में परिवार का विरोध करके उन्होंने अपनी मातृभूमि भारत में ग़रीबी में ही रहना पसन्द किया, जो कि उनके देशप्रेम की अनूठी मिसाल है। उन्होंने खुद्दारी पर कभी आंच नहीं आने दिया और किसी काम के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया जबकि उनके प्रसंशकों में आम आदमी से लेकर देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति शामिल थे। पं. जवाहर लाल नेहरू, श्रीमती इन्दिरा गांधी, ज्ञानी ज़ैल सिंह, लाल बहादुर शास्त्री, फ़खरुद्दीन अली अहमद, शंकरदयाल शर्मा, शेखअब्दुल्ला और इन्द्रकुमार गुजराल आदि उनके शायरी के ख़ास प्रसंशक रहे। नाज़िश प्रतापगढ़ी की कौमी एकता की शायरी के बारे में रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी ने लिखा है कि ‘‘नाज़िश के दौरे हाजिर के शायरों में अपने लिए ख़ास मुकाम पैदा कर लिया है ’’ उनकी कौमी शायरी देशभक्ति के जज्बात को उभारने में बेहद मद्द देती है।
1983 मे नाज़िश साहब की पुस्तक का विमोचन करते हुए मशहूर शायर कैफी आजमी ने कहा था कि ‘‘नाज़िश की कौमी नज्मे एक धरोहर है।’’ नाज़िश प्रतापगढ़ी को साहित्य का हिमालय कहा जाता है। उन्होंने अपने नाम के साथ बेल्हा का नाम भी पूरी दुनिया में रोशन किया। नाज़िश प्रतापगढ़ी के अब तक 12 संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं और सभी पर उन्हें एवार्ड प्राप्त हो चुके हैं। 1984 में देश के तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने नाज़िश को उनकी सर्वश्रेष्ठ रचनाओं के लिए उर्दू साहित्य के सर्वश्रेष्ठ सम्मान ‘‘गालिब’’ सम्मान से सम्मानित किया। दिल्ली, मुम्बई, कलकत्ता, चेन्नई, हैदराबाद, कश्मीर आदि देश के जगहों या स्थानों पर नाज़िश साहब मुशायरों में बड़े अदब के साथ बुलाये जाते थे। नाज़िश मानवता व समाज के लिए रहनुमा उसूल बनाते रहे जिन पर चलकर मानवता अपनी मन्जिल पा सके। 10 अप्रैल, 1984 को लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में उनका निधन हो गया। । ‘‘हद दर्जा भयानक है, तस्वीरे जहां नाज़िश। देखे न अगर इंसा, कुछ ख्वाब तो मर जाए। नाज़िश के 12 काव्य संग्रहों का प्रकाशन हो चुका है। अवध विश्वविद्यालय में उनकी रचनाओं पर शोध भी हुआ और नाज़िश प्रतापगढ़ी शख्शियत उर्दू में प्रकाशित हुई।
दिल्ली के लाल क़िले के मुशायरे में नाज़िश प्रतापगढ़ी ने 1984 में जब अपनी लिखी लाइनें पढ़ीं तो देश के प्रथम नागरिक अपनी उमंगों पर काबू नहीं रख सके। राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने उन्हें ‘गालिब सम्मान’ से नवाजा। यह और बात है कि जब उन्हें उर्दू शायरी के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया तो उसे ग्रहण करने के लिए वे जिंदा नहीं थे। नाजिम साहब ‘ग़ालिब पुरस्कार’ और ‘मीर पुरस्कार’ जैसे उर्दू साहित्य के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए।