एजेंसी।
भारतीय टीम के लिए रविवार का दिन बेहद खास साबित हुआ. इस दिन भारतीय महिला और पुरुष टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. केपटाउन में तीसरे टी20 में भारतीय पुरुष टीम ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. दक्षिण अफ्रीका के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन ही बना पाई. शिखर धवन ने सर्वाधिक 47 और सुरेश रैना ने 43 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के सामने लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उसे निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन तक ही सीमित कर दिया. मेजबान टीम के लिए कप्तान जेपी डुमिनी (55) टॉप स्कोरर रहे. आखिरी क्षणों में क्रिस्टियन जोंकर ने भी 49 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आखिरकार उन्हें निराशा हाथ लगी. दक्षिण अफ्रीका आज की अपनी हार के लिए खुद ही जिम्मेदार रही. उसके बल्लेबाजों ने शुरुआत में जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक रुख अपनाया. इस कारण आगे के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ता गया और वे विकेट गंवाते गए. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार जीत के हीरो साबित हुए. उन्होंने आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 19 रन नहीं बनाने दिए. मैच में उन्होंने 24 रन देकर दो विकेट लिए.
पारी का पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका जिसकी चौथी गेंद पर हेंड्रिक्स ने चौका लगाकर दक्षिण अफ्रीका का खाता खोला. ओवर में 5 रन बने. जसप्रीत बुमराह की ओर से फेंके गए पारी के दूसरे ओवर में तीन रन बने. तीसरे ओवर में भुवनेश्वर ने रीजा हेंड्रिक्स (7)को शिखर धवन को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई.चौथे ओवर में शारदुल ठाकुर गेंदबाजी के लिए आए. पांच ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट खोकर 22 रन था. आठवें ओवर में ऑफ ब्रेक बॉलर सुरेश रैना को आक्रमण पर लाया गया.दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट डेविड मिलर (24) के रूप में गिरा जिन्हें सुरेश रैना ने अक्षर पटेल से कैच कराया.10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट खोकर 52 रन था.इसी ओवर में दक्षिण अफ्रीका के 50 रन पूरे हुए.
मिलर की जगह दूसरे टी20 के हीरो हेनरिक क्लासेन बैटिंग के लिए आए. 12वें ओवर में स्पिनर अक्षर पटेल को गेंदबाजी के लिए लाया गया. इस ओवर की पहली गेंद पर ठाकुर ने क्लासेन का मुश्किल कैच पटका दिया. अगली दो गेंदों पर डुमिनी ने दो छक्के जमा दिए. ओवर में 16 रन बने.दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट क्लासेन (7) के रूप में हार्दिक पंड्या के खाते में गया. कैच भुवनेश्वर कुमार ने लपका. तीन विकेट गिरने से दक्षिण अफ्रीका टीम दबाव में आ गई.पारी का 14वां ओवर रैना ने फेंका जिसमें 12 रन बने.15वें ओवर में बुमराह को वापस गेंदबाजी पर लाया गया. इस ओवर की तीसरी गेंद पर डुमिनी ने छक्का जमाया.दक्षिण अफ्रीका के 100 रन 15वें ओवर में पूरे हुए.16वें ओवर में शारदुल को चौका लगाकर डुमिनी ने अर्धशतक पूरा किया.शारदुल ठाकुर की ओर से फेंका गया पारी का 18वां ओवर बेहद महंगा रहा, इसमें 18 रन बने. जोंकर ने इस ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया. पारी के 19वें ओवर में बेहरदीन ने बुमराह को चौका और फिर जोंकर ने छक्का जमाया. आखिरी ओवरों की इस ‘आतिशबाजी’ से मैच में रोमांच आ गया. बुमराह के इस ओवर में 16 रन बने. आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी और सारी उम्मीदें भुवनेश्वर कुमार पर टिकी थीं.
विकेट पतन: 10-1 (हेंड्रिक्स, 2.5),45-2 (मिलर, 9.1),79-3 (क्लासेन, 12.5)
भारतीय पारी: लगातार गिरते रहे विकेट
मैच में दक्षिण अफ्रीका के आमंत्रण पर भारत ने पहले बैटिंग शुरू की. पहला ओवर क्रिस मॉरिस ने फेंका जिसकी पहली ही गेंद नोबॉल रही, हालांकि रोहित फ्री हिट पर केवल एक रन ही ले पाए. इस ओवर की अंतिम दो गेंदों पर रोहित ने चौके जमाए. पहले ओवर में 13 रन बने.पारी के दूसरे ही ओवर में रोहित शर्मा (11 रन, 8 गेंद, दो चौके) को जूनियर डाला ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. नए बल्लेबाज सुरेश रैना ने आते ही साथ छक्का जमाया. इस ओवर में 9 रन बने.तीसरे ओवर में जेपी डुमिनी गेंदबाजी के लिए आए.5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट खोकर 47 रन था.छठे ओवर में रैना ने मॉरिस को चौका लगाकर भारतीय टीम को 50 रन के पार पहुंचाया. इस ओवर में धवन को जीवनदान भी मिला जब शम्सी ने कैच ड्रॉप कर दिया.पारी के आठवें ओवर में चाइनामैन तबरेज शम्सी बॉलिंग के लिए आए. यह ओवर किफायती रहा और इसमें केवल तीन रन बने.टीम इंडिया का दूसरा विकेट सुरेश रैना (43 रन, 27 गेंद, पांच चौके और एक छक्का) के रूप में गिरा, जिन्हें शम्सी ने बाउंड्री पर बेहरदीन से कैच कराया. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 81 रन था.
पारी के 12वें ओवर में भारतीय बल्लेबाजों मनीष पांडे और धवन ने 17 रन बटोरे. इसी ओवर में भारतीय टीम के 100 रन भी पूरे हुए.पारी के 14वें ओवर में जूनियर डाला ने मनीष पांडे (13 रन, 10 गेंद, एक छक्का) को मिलर से कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को तीसरी सफलता दिलाई. पांडे की जगह हार्दिक पंड्या को बैटिंग के लिए भेजा गया. तीन विकेट गिरने से भारतीय स्कोर थमकर रह गया था. टीम इंडिया का चौथा विकेट शिखर धवन (47 रन, 40 गेंद, तीन चौके) के रूप में गिरा जो रन आउट हुए. ओवर तेजी से गुजर रहे थे और भारतीय स्कोर तेजी से नहीं बढ़ पा रहा था.पारी के 18वें ओवर में मॉरिस को हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाया. इस ओवर में 11 रन बने.19वें ओवर में डाला ने एमएस धोनी (12) को भी पेवेलियन लौटाते हुए अपना तीसरा विकेट लिया. धोनी की जगह दिनेश कार्तिक बैटिंग के लिए आए. उन्होंने आते ही डाला के ओवर में दो चौके जमाए. ओवर में 15 रन बने.भारतीय टीम के अगले दो विकेट हार्दिक पंड्या (21 रन, 17 गेंद, एक छक्का) और दिनेश कार्तिक (13 रन, 6 गेंद, तीन चौके) के रूप में पारी के अंतिम ओवर में गिरे. अक्षर पटेल 1 और भुवनेश्वर कुमार 3 रन बनाकर नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका के लिए जूनियर डाला ने तीन और क्रिस मॉरिस ने दो विकेट लिए.
विकेट पतन: 14-1 (रोहित, 1.3), 79-2 (रैना, 9.4),111-3 (पांडे, 13.1), 126-4 (धवन, 15.1), ,163-6 (पंड्या, 19.2), 168-7 (कार्तिक, 19.4)
इस महत्वपूर्ण मैच में भारतीय टीम को कप्तान विराट कोहली की सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं.कमर में खिंचाव के कारण वे मैच में नहीं खेल रहे हैं. रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे हैं. मैच में भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए हैं. विराट कोहली की जगह दिनेश कार्तिक, जयदेव उनादकट की जगह जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की जगह अक्षर पटेली को टीम में शामिल किया गया है.
भारत ने न्यूलैंड्स पर कभी टी20 क्रिकेट नहीं खेला है. यहां भारत का यह पहला टी20 मैच है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने यहां आठ टी20 खेलकर पांच गंवाए हैं. सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में धमाकेदार जीत हासिल दक्षिण अफ्रीका ने दिखा दिया है कि टी20 प्रारूप उसे अधिक रास आता है. उसने वर्षाबाधित पिंक वनडे जीता और इस सीरीज के पहले मैच में भी 204 रन का लक्ष्य हासिल करने के करीब तक पहुंचा था.
फाइल फोटो