मुबारक साल गिरह-रीना का असली नाम रूपा है। रीना के पिता मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते थे जबकि उनकी मां हिन्दू परिवार से थी। वह अपने माता पिता की तीसरी संतान है। उनके माता-पिता लम्बे समय तक साथ नहीं रह पाए थे, क्योंकि दोनों में अलगाव हो गया था। उन्होंने बहुत कम उम्र में अपना फि़ल्मी करियर शुरू कर दिया था, जिससे की वह अपनी माता और भाई बहनों को सहयोग कर पायें।
7 जनवरी 1957 को को जन्मी रीना रॉय को सर्वप्रथम बी.आर. इशारा की फिल्म नई दुनिया नए लोग में काम करने का प्रस्ताव मिला। इस फिल्म में रीना रॉय के अपोजिट डैनी थे लेकिन कुछ कारणों से यह फिल्म थोडे समय के लिए रूक गई। बाद में यह फिल्म 1973 में प्रदर्शित हुई लेकिन सफल नहीं रही। बी.आर. इशारा ने एक बार फिर से रीना और डैनी को अपनी फिल्म जरूरत में काम करने का अवसर दिया। 1972 में रिलीज फिल्म जरूरत बॉक्स ऑफिस पर कोई खास करिश्मा नहीं दिखा सकी लेकिन रीना रॉय फिल्म इंडस्ट्री में जरूरत गर्ल के नाम से मशहूर हो गई। 1973 में रीना रॉय को जीतेन्द्र के साथ जैसे को तैसा में काम करने का मौका मिला जो उनके करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुयी। 1976 रीना रॉय के करियर के लिए अहम वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष उनकी नागिन और कालीचरण जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी। राजकुमार कोहली के निर्देशन में बनी फिल्म नागिन में रीना राय ने इच्छाधारी नागिन की दमदार भूमिका निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए रीना राय सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए भी नामांकित की गई। नागिन की ब्लॉबस्टर कामयाबी के बाद रीना रॉय इंडस्ट्री की टाप अभिनेत्रियों में शुमार हो गई। नागिन की सफलता के बाद रीना राय राजकुमार कोहली की प्रिय अभिनेत्री बन गयी। इसके बाद राजकुमार कोहली ने रीना राय को मुकाबला, जानी दुश्मन, बदले की आग और राजतिलक जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने का अवसर दिया।
1977 में रिलीज फिल्म अपनापन रीना राय के करियर की उल्लेखनीय फिल्मों में शमिल है। इस फिल्म के लिए रीना को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया। रीना राय की जोडी शत्रुघ्न सिन्हा और सुनील दत्त के साथ काफी पसंद की गई। रीना राय ने सत्तर और अस्सी के दशक में अपनी बोल्ड अदाओ से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था। जे.पी.दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी में रीना राय ने आखिरी बार काम किया। राय ने अपने करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है। इनके अलावा जख्मी, विश्वनाथ, बदलते रिश्ते, कर्मयोगी, गौतम गोविन्दा, आशा, सौ दिन सास के, नसीब, हथकड़ी, सनम तेरी कसम, धर्मकांटा, बेजुबान, दर्द का रिश्ता, नौकर बीबी का, गुलामी, आदमी खिलौना है आदि। बॉलीवुड में ‘शॉट गन के नाम से मशहूर शत्रुघन सिन्हा और रीना रॉय की जोड़ी बेहद हिट मानी जाती है, इन्होंने एक साथ काफी अच्छी और हिट फिल्में दी है।
1992 में आई फिल्म ‘भाभी में सपोर्टिंग रोल से फिर वापसी की थी, उसके बाद उनकी 1993 में आई फिल्म ‘आदमी खिलौना हैÓ खासी चर्चा में रही। उनकी आखिरी फिल्म 2000 में आई ‘रिफ्यूजी थी।
1983 में रीना की प्रसिद्धी अपने पूरे चरम पर थी, उस वक्त उन्होंने फि़ल्मी दुनिया को छोड़कर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी करने का फैसला किया. शादी से पहले 1984 में आई फिल्म ‘इन्तहा उनकी आखिरी फिल्म थी. जीनत अमान के पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान के अफेयर के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय का पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान के साथ अफेयर काफी चर्चा में रहा था। मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगौर के बाद यह दूसरा ऐसा कपल बना जिनका प्यार शादी तक पहुंचा। हालांकि ये अलग बात है कि दोनों का रिलेशनशिप उनकी तरह लंबा नहीं चला। शत्रुघ्न सिन्हा से प्यार में धोखा खाने के बाद रीना रॉय की मुलाकात पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से हुई थी। इनकी मुलाकात कब हुई औऱ कैसे हुई इसकी सही जानकारी कहीं मौजूद नहीं हैं । लेकिन दोनों ने 1983 में शादी कर ली थी। जिस समय दोनों की शादी हुई उस समय रीना रॉय का जादू बॉलीवुड में छाया हुआ था और मोहसिन भी क्रिकेट करियर भी ठीक चल रहा था। लेकिन मोहसिन के प्यार में रीना इस कदर दीवानी थी कि उन्होंने फिल्मों को अलविदा कहने का फैसला लिया। मौहसीन खान ने भी कुछ ऐसा ही किया, मोहसिन ने रीना से शादी करने के लिए क्रिकेट को छोडऩे का फैसला किया था और वह इंडिया आकर रीना रॉय के साथ रहने लगे ।
यही नही उन्होंने बतौर एक्टर फिल्मों में भी काम किया लेकिन फिल्में चली नहीं। एक दूसरे के लिए सब कुछ छोड़ देने के बाद भी शायद उन्हें वो नहीं मिला जो वो चाहते थे और उनकी सारी कोशिश नाकाम साबित हुई। कुछ टाईम तक साथ में रहने के बाद दोनों की शादी टूट गई। इस की एक वजह यह भी मानी जाती है कि इस शादी से मोहसिन के परिवार वाले खुश नहीं थे। रीना रॉय से अलग होने के बाद मौहसीन खान वापस पाकिस्तान चले गए थे। हालांकि उनकी शादीशुदा जिंदगी ज्यादा दिनों तक खुशहाल नहीं रह सकी. उन्होंने अपने पति से तलाक लिया, जिसमें वह अपनी बेटी सनम की कस्टडी से हाथ धो बैठी।
कुछ समय बाद उनके पति ने फिर से शादी कर ली, और उन्हें अपनी बेटी की देखरेख का जिम्मा वापस मिल गया।1972 से 1985 तक रीना रॉय फिल्मों में काम करती रही थी। जब उनका कैरियर टॉप पर था तब उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली थी। मोहसिन खान ने बतौर नायक कई हिंदी फिल्मों में काम किया पर वे कामयाब नहीं हुए। रीना रॉय मोहसिन खान अलग हो गए। रीना रॉय पाकिस्तान से भारत लौट आई फिल्मों में उनको फिर कामयाबी नहीं मिली। एजेंसी