कोई भी खिलाड़ी अपने क्रिकेट करियर में कम से कम एक बार विश्व कप ट्रॉफी उठाने का सपना देखता है, युवराज सिंह उन भाग्यशाली खिलाड़ियों में हैं, जिन्हें एक नहीं बल्कि दो बार विश्व कप ट्रॉफी उठाने का मौका मिला। वह टी20 वर्ल्ड कप 2007 में टीम का हिस्सा थे और 2 अप्रैल 2011 को जब टीम इंडिया ने दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था तब भी युवराज सिंह ही सूत्रधार थे।
12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में पैदा हुए युवी पाजी स्केटर बनना चाहते थे, लेकिन भारतीय टीम से खेल चुके पिता योगराज की जिद ने उन्हें क्रिकेटर बना दिया।
2011 विश्व कप में जब युवराज का नाम टीम में आया तो उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. डॉक्टर ने परीक्षण के आदेश दिए और यदि संभव हो तो उन्हें विश्व कप न खेलने की सलाह भी दी, लेकिन युवराज ने अपने देश के प्रति अपने जुनून को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। युवराज विश्व कप 2011 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। उस वर्ल्ड कप में उन्होंने न सिर्फ 362 रन बनाए बल्कि 15 विकेट भी लिए. उस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे. इतना ही नहीं वह 4 बार मैन ऑफ द मैच भी बने. अगर टीम इंडिया ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती तो ये युवराज की कड़ी मेहनत और उनके कभी न हार मानने वाले जुनून की वजह से था।
युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल करियर से संन्यास की घोषणा की। कैंसर को मात देने वाले युवराज अब YouWeCan नाम से अपनी चैरिटी चलाते हैं, जो कैंसर से पीड़ित लोगों की मदद करती है।साभार।